
Dakhal News

मुकुल वासनिक न्र एमपी की जवाबदारी छोड़ी
कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी का पद छोड़ दिया उनकी जगह यह दायित्व अब जयप्रकाश अग्रवाल को सौंपा गया है
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह परिवर्तन किया है और दिल्ली से पूर्व सांसद रहे जयप्रकाश अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है अग्रवाल कांग्रेस में महासचिव पद का दायित्व संभाल रहे हैं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि मुकुल वासनिक ने संगठन संबंधी मामलों की व्यस्तता की वजह से स्वयं को मध्यप्रदेश के प्रभारी के दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया था उन्होंने बताया कि इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने इस पद पर अग्रवाल की नियुक्त्ति की है वेणुगोपाल ने बताया कि मुकुल वासनिक पार्टी के महासचिव पद का दायित्च निभाते रहेंगे पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस में मुकुल वासनिक के योगदान की सराहना की है मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को हटाकर मुकुल वासनिक को नियुक्त किया गया था वे दो साल से प्रभारी थे सूत्रों का कहना है कि पार्टी की अन्य गतिविधियों में सक्रियता के कारण वासनिक मध्य प्रदेश में पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे थे सवा साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी है और कहा कि उनके संगठन क्षमता का लाभ मध्य प्रदेश कांग्रेेस को मिलेगा ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |