
Dakhal News

राम किशोर दोगेने ने प्रतीकात्मक विरोध किया
हरदा ब्लास्ट सरकार और सिस्टम की लापरवाही का एक नमूना भर है इस घटना के विरोध में हरदा से कांग्रेस विधायक बम की माला पहने नजर आये उनका कहाना है इस काण्ड की जांच एसआईटी से करवाई जाए
सरकार की नाकामी और भ्रष्ट सिस्टम की भेंट न जाने कितनी जिंदगियां चढ़ गईं हरदा काण्ड करप्ट सिस्टम की ही देन है नियमों को ताक पर रखकर कैसे एक अधिकारी इस बारूद का बम बने कारखाने को चलने की इजाजत मन मर्जी से दे देता है प्रशासन की नाकामी का ये मामला विधानसभा में भी उठा हरदा ब्लास्ट के बाद कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगेने प्रतीकात्मक विरोध के लिए सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे और सरकार को कटघरे में खड़ा किया उन्होंने इस मसले की जांच के लिए सरकार से एसआईटी गठित करने की मांग की और सरकार पर मृतकों की संख्या को छुपाने का आरोप लगाया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |