एनएसयूआई प्रत्याशी दीपक मंडेला का हाई वोल्टेज हंगामा

विश्वविशालय की छत पर चढ़ कर दी आत्महत्या की चेतावनी

खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब नामांकन रद्द होने की आशंका के चलते एनएसयूआई प्रत्याशी दीपक मंडेला आतमहत्या करने विश्विधालय की छत पर चढ़  गए फिर विधायक भुवन कापड़ी के समझने  पर मंडेला छत से नीचे उतरे शाम तक प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए रोहित गंगवार का नामांकन दर्ज कराया गया। दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद एनएसयूआई ने रोहित गंगवार को  अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है प्रशासन ने शाम तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली इससे पहले विश्वविद्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला वर्ष 2022 में दीपक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जो कि अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है जिसको लेकर एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशर्फी लाल के द्वारा दीपक मंडेला के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी  एनएसयूआई के  पूर्व प्रत्याशी दीपक मंडेला के नामकन  रद्द होने की आशंका को लेकर आतमहत्या करने विश्वविधलय की छत पर चढ़ गए विधायक भुवन कापड़ी के समझाने पर मंडेला छत से नीचे उतरे नामांकन रद्द  होने के बाद दीपक मंडेला ने इसे सरकार  की साजिश बताया दीपक मंडेला  का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी प्रशासन के ऊपर  बेहद नाराज  नजर आये और पूरी नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए पूरे मामले में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने सारी प्रक्रिया नियमों के हिसाब से होने की बात कही है। 

Dakhal News 5 November 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.