Dakhal News
21 January 2025विश्वविशालय की छत पर चढ़ कर दी आत्महत्या की चेतावनी
खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब नामांकन रद्द होने की आशंका के चलते एनएसयूआई प्रत्याशी दीपक मंडेला आतमहत्या करने विश्विधालय की छत पर चढ़ गए फिर विधायक भुवन कापड़ी के समझने पर मंडेला छत से नीचे उतरे शाम तक प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए रोहित गंगवार का नामांकन दर्ज कराया गया। दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद एनएसयूआई ने रोहित गंगवार को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है प्रशासन ने शाम तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली इससे पहले विश्वविद्यालय में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला वर्ष 2022 में दीपक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जो कि अभी तक न्यायालय में विचाराधीन है जिसको लेकर एबीवीपी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशर्फी लाल के द्वारा दीपक मंडेला के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी एनएसयूआई के पूर्व प्रत्याशी दीपक मंडेला के नामकन रद्द होने की आशंका को लेकर आतमहत्या करने विश्वविधलय की छत पर चढ़ गए विधायक भुवन कापड़ी के समझाने पर मंडेला छत से नीचे उतरे नामांकन रद्द होने के बाद दीपक मंडेला ने इसे सरकार की साजिश बताया दीपक मंडेला का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी प्रशासन के ऊपर बेहद नाराज नजर आये और पूरी नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए पूरे मामले में उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने सारी प्रक्रिया नियमों के हिसाब से होने की बात कही है।
Dakhal News
5 November 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|