भाजपा कार्यकर्ता राजकुमार धनोरा निष्कासित

सुरखी से स्थानीय प्रत्याशी की कर रहे थे मांग,निष्कासित होने पर फूट-फुट कर रोए धनौरा

पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा  नेता राजकुमार सिंह धनौरा को  भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है भाजपा से निष्कासित होने पर वे फुट फुट कर रोने लगे इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुरखी में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता कांग्रेस से आए लोगों को तवज्जो दी जा रही है पुराने कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसलिए निष्कासित कर दिया गया क्योंकि वह सुरखी विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे थे बीजेपी में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य  राजकुमार धनोरा को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है .धनौरा  ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रही थी और मैंने जनता की मांग का समर्थन करते हुए इसकी मांग की जिसे लेकर पार्टी नाराज हो गई जिसके बाद मैं स्वयं, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जाकर मिला  और माफी भी मांगी लेकिन मुझे 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। 

धनौरा ने  परिवहन मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा सुरखी में मंत्री गोविंद सिंह के साथ दहेज में आए कांग्रेसी नेताओं को उपकृत किया जा रहा है भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं जिस पार्टी के लिए 30 साल मेहनत की मेरे ऊपर एक रुपए का कलंक नहीं लगा, उस पार्टी ने एक मिनट में मुझे कीड़े-मकोड़े की तरह निकालकर बाहर फेंक दिया मेरे साथ अत्याचार किया गया उन्होंने कहा- मैं वर्ष 1994 से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं मेरा पूरा परिवार जनसंघ के समय से जुड़ा है सुरखी क्षेत्र में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है यहां भ्रष्टाचार चरम पर है पार्टी में रहता तो मंत्री मेरे ऊपर दबाव नहीं बना पाते  इससे उनके द्वारा झूठे तथ्य पेश कर मुझ पर निष्कासन की कार्रवाई कराई गई सुरखी विधानसभा में पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं इसके कई उदाहरण मेरे पास हैं। 

Dakhal News 20 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.