Dakhal News
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में पावन क्षिप्रा नदी के तट से ‘जल गंगा जल संवर्धन महा अभियान’ की शुरुआत की है…इस 90 दिवसीय महाभियान का उद्देश्य जल स्रोतों का पुनर्जीवन, भूजल स्तर में सुधार और जल संरचनाओं का सशक्त निर्माण है...इस दौरान मुख्यमंत्री हर दिन प्रदेश की किसी न किसी जल संरचना का लोकार्पण करेंगे और इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख जलदूतों को तैयार किया जाएगा, जो गांव-गांव में जाकर जल संरक्षण का संदेश फैलाएंगे....पंचायत स्तर से लेकर नदियों के वॉटरशेड एरिया तक, हर स्तर पर जल-संवर्धन को लेकर काम होगा....
उज्जैन से शुरू हुआ ‘जल गंगा संवर्धन महाभियान प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है...मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान 90 दिनों तक प्रदेश भर में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाएगा....इस अभियान के तहत हर दिन एक नई जल संरचना का लोकार्पण होगा...जिनमें लघु और मध्यम सिंचाई परियोजनाएँ, खेत-तालाब, चेक डैम, और पारंपरिक जल स्रोत शामिल हैं...कुल 50,000 खेत-तालाब और 1,000 से अधिक नए तालाबों का निर्माण किया जाएगा, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को सीधी मदद मिल सके....
मध्य प्रदेश की 50 से अधिक नदियों के वॉटरशेड क्षेत्र में पौधारोपण, गेबियन संरचना, ट्रेंच और स्लूस-वैल की सफाई जैसे कार्य किए जाएंगे ताकि नदियों की जलधाराएं बनी रहे....सीवेज का गंदा पानी जल स्रोतों में न जाए, इसके लिए सोक पिट्स बनाए जा रहे हैं ..नहरों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर 40,000 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली की सफाई की जा रही है ... मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि पानी की बूंद-बूंद बचाने से ही हमारी सांसें बचेंगी.... जब गांव-गांव के लोग जलदूत बनकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे...तो यह सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं बल्कि एक जन आंदोलन बन जाएगा...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |