Dakhal News
21 January 2025भोपाल/ हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए शिवराज कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला हुआ है और किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों किसानों जिन्होंने ऋण लिया था। वे 28 मार्च तक अपना ऋण जमा नहीं कर पाए, 28 मार्च निकल गया और आज 31 मार्च को सरकार ने निर्णय लिया कि किसान भाई 15 अप्रैल तक फसलों के लिए गए ऋण को जमा कर सकते हैं। ताकि किसान को अगली रवी और खरीफ फसल के लिए 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता रहे और वह इस से वंचित न रहे। कृषि मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए किसान भाइयों से अपील की है कि वे 15 दिन की अवधि की छूट का भरपूर लाभ ले।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का एक भी किसान इस लाभ से वंचित ना रहे। 15 अप्रैल के पहले किसान भाई अपना ऋण जमा करें। उन्होंने किसानों से कहा कि 15 दिन की इस अवधि में जमा नहीं किया तो किसान भाइयों आपके ऊपर 9प्रतिशत की दर से ब्याज के साथ पेनल्टी लगेगी। अगली बार ऋण लेने लेने की 0प्रतिशत ब्याज की पात्रता खत्म हो जाएगी। ब्याज से किसान की खेती घाटे की खेती हो जाएगी इसलिए किसान भाइयों शिवराज सरकार ने जो अवसर दिया है।उसका आप भरपूर लाभ लें। मूल का मूल जमा करा दे। जिससे आप आगे जीरो प्रतिशत पर ऋण ले सकें और आप पात्र बने रहे।
किसानों के लिए सगे भाई से भी ज्यादा है सीएम
किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सगे भाई से भी ज्यादा है, जो मैं अक्सर कहता हूं। आप कल्पना कीजिए या व्यवहारिक तौर पर देखिए दो भाई अलग हो जाएं तो सगा भाई भी पैसे की जरूरत पडऩे पर महाजनी और बैंक ब्याज की बात करता है लेकिन दुनिया के पहले मुख्यमंत्री हैं शिवराज सिंह चौहान, जो बगैर ब्याज के किसानों को प्रदेश में ऋण दे रहे हैं। किसानों के लिए सगे भाई जो काम नहीं कर पाए वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं।
Dakhal News
31 March 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|