
Dakhal News

प्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा
प्रो.फरहत खान की पुस्तक विवाद में जांच के आदेश,गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी रामायण तो पढ़ेंगे नहीं उनको इतिहास खोलकर देखना चाहिए राम की शुरुआत श्री से ही होती है और श्री राम भगवान की पत्नी सीता , विष्णु जी की पत्नी लक्ष्मी जी है इस मौके उन्होंने इंदौर के शासकीय नवीन ला कॉलेज के प्रोफेसर डा. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर के शासकीय नवीन ला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान की विवादित पुस्तक के मामले में एक्शन लेने की बात कही है उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर को जांच कर दोषी होने पर 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं मिश्रा ने कहा इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित करने के मामले में जांच के आदेश के साथ 5 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा वहीं उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल गांधी ने रामायण और गीता पढ़ी नहीं होगी कम से कम नेट में पढ़ लेते उसमे श्री का उल्लेख है श्री राम कृष्ण विष्णु जी के अवतार हैं उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा की ये उन्ही पंडित ने बताया होगा जिन्होंने राम मंदिर बनाकर केक कटवाया होगा मिश्रा ने कहा अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के साथ विवाह करके जमीन पर कब्जा करने वालों का निदान किया जा रहा है नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी भी हालत में नक्सलवाद को बढ़ने नहीं दिया जाएगा अभी तक प्रदेश में 86 लाख रुपये के इनामी नक्सली या तो मार दिए गए हैं या जेल के सलाखों के पीछे हैं प्रदेश में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम और बेहतर समन्वय हेतु प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण का थाना खुलने जा रहा है जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्यप्रदेश होगा इस मौके पर भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर उन्होंने श्रद्धांजलि दी मिश्रा ने बताया भोपाल में एनआईए का थाना विधिवत संचालित होने जा रहा है इसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्य प्रदेश हैं शीघ्र ही अधिसूचना भी जारी होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |