Dakhal News
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर दो दिवसीय सिंगरौली दौरे पर हैं जहां वे सिंगरौली स्थापना दिवस के कार्यक्रम शामिल हुए...कार्यक्रम के दूसरे दिन उन्होंने सांसद कार्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया...जिसे उन्होंने गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह मूर्ति राष्ट्रवाद का संदेश देती है और युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है...
दो दिवसीय सिंगरौली दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर...ने पहले दिन सिंगरौली स्थापना दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया, और दूसरे दिन सांसद कार्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की भव्य मूर्ति का अनावरण किया...इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंगरौली महोत्सव एक अच्छी परंपरा बन चुका है, जो गौरव दिवस तक लगातार चलता है और इससे लोगों को जोड़ने का अवसर मिलता है... स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण को उन्होंने गौरव का क्षण बताते हुए कहा स्वामी विवेकानंद की यह प्रतिमा राष्ट्रवाद और प्रेरणा का प्रतीक है, जिससे नई पीढ़ी अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकेगी... इस अवसर पर यहां के समस्त जनप्रतिनिधियों को बहुत-बहुत बधाई....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |