'ये देश के गांव, गरीब और किसान, बजट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chauhan say on budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (मंगलवार) को लोकसभा में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. मंत्री सीतारमण ने लगातार सातवीं बार मोदी सरकार का बजट पेश किया है. वहीं केंद्र सरकार का दावा है कि इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी बजट को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है.   इस बजट को हर वर्ग का बजट बता रही है शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर पीएम मोदी का बजट पर बयान पेश करते हुए लिखा, "ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है."

शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय को मिला कितना पैसा?

केंद्र की मोदी सरकार के इस बजट में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय कृषि को जमकर पैसा दिया गया है. कृषि मंत्रालय के लिए बजट में 151851 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने लगभग एक घंटा 20 मिनट के बजट भाषण के बाद लोकसभा में वित्त (संख्या 2) विधेयक, 2024 पेश किया. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय पर एक वक्तव्य भी प्रस्तुत किया. मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि बजट में रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है. ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है. वित्त मंत्री ने कहा कि देश की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है और चार प्रतिशत की ओर बढ़ रही है.

Dakhal News 23 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.