
Dakhal News

स्वच्छता का दिया सन्देश
छतरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तालाब के पास झाड़ू लगाकर स्वाच्छता का संदेश दिया शर्मा ने कहा की भारत के पीएम नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं खजुराहो भी स्वाच्छता अभियान में बड़ी भूमिका निभा रहा है खजुराहो में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने शिव सागर तालाब के पास स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया उन्होंने सुबह पहले मातंगेश्वर भगवान के दर्शन किए इसके बाद वे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए उन्होंने मंदिर के प्रांगण में और तालाब के पास झाड़ू लगाई जहां उन्होंने अपने संदेश में कहा की पीएम नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं खजुराहो में स्वच्छता अभियान का यह 49 वा दिन है और लगातार खजुराहो के समाजसेवी और बुद्धिजीवी इस स्वच्छता अभियान को संचालित किए हुए हैं जो बहुत सराहनीय है साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जी 20 सम्मेलन हमारे खजुराहो में होने जा रहा है जिसके लिए हम देश के पीएम मोदी का हृदय से धन्यवाद करते हैं हमारा खजुराहो जी-20 के लिए तैयार है और हम अपने मेहमानों का स्वागत पलक पावडे बिछा कर करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |