
Dakhal News

गेहूं उत्पादन में प्रदेश देश में नंबर एक पर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकमाए देते हुए कहा ये सब लोगों के लिए गौरव का क्षण है स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रगति के पायदान में प्रदेश आगे बढ़ रहा है गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश भारत के अंदर एक नंबर राज्य बनकर उभरा है इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की कई योजनाओं के बारे में भी चर्चा की
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा 2003 से आज का एमपी इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कई पायदान में 1 नंबर पर है चाहे छोटे नगर हो या बड़े महानगर हों मध्यप्रदेश हर पैमाने पर आगे बढ़ रहा है आज मध्यप्रदेश अन्न उत्पादन में सबसे आगे है ये वैज्ञानिकों के रिसर्च ,किसानो और हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है प्रदेश आज गेहूं उत्पादन में मध्य प्रदेश भारत के अंदर एक नंबर राज्य बनकर उभरा है खाद्यान्न में भी मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है बिजली सड़क और पानी में भी मध्यप्रदेश आगे है वहीं उन्होंने सड़कों की जर्जर हालत को लेकर कहा की ये हमारे नेतृत्व की सजगता है कि हमारे मुख्यमंत्री ने भी इसके बारे में कहा लेकिन एक शहर को दुसरे शहर जोड़ने वाली जो सड़क है वे बोहतअच्छी है गांव तक सड़कों को जोड़ा गया है लेकिन मोहल्ले की जो सड़कें है गांव की जो सड़कें है उसकी हालतें ख़राब है जिसके बारे में भी मुख्यमंत्री बात कर रहे है उन्होंने कहा भाजपा के नेतृत्व में विकास का पैमाना बदल गया है अब विकास का पैमाना ये है मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |