
Dakhal News

ग्वालियर से बेंगलुरु का सफर अब भी आसान बन गया है.... केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .... और खास बात ये रही कि उन्होंने खुद इस ट्रेन में सफर किया.... ट्रेन में उन्होंने यात्रियों से बातचीत की .... उनकी सुविधाओं का जायजा लिया और तो और यात्रियों के साथ अंताक्षरी भी खेली.... जिससे माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा बन गया.... पहले लोगों को इस रूट पर कोटा या भोपाल जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी.... जिसमें घंटों का इंतजार और अतिरिक्त यात्रा जुड़ी होती थी.... लेकिन अब यह नई एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल से होकर सीधा बेंगलुरु पहुंचेगी.... वह भी सिर्फ 30 घंटे में.... इस ट्रेन से ना सिर्फ समय की बचत होगी.... बल्कि यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और आरामदायक सफर भी मिलेगा....ये ट्रेन आम जनता के लिए एक बड़ी सौगात है.... सोशल मीडिया पर सिंधिया के इस सफर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |