Dakhal News
21 January 2025केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिये गये विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस ने एससी विभाग के नेतृत्व में गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंदन सिंह मेहता ने कहा कि अमित शाह का डॉ. अंबेडकर के ऊपर टिप्पणी करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज अमित शाह गृह मंत्री बने हैं, वह उसी संविधान की वजह से हैं जिसे डॉ. अंबेडकर ने तैयार किया था। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है, और शाह को तुरंत इस्तीफा देकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि संसद में बैठकर डॉ. अंबेडकर का अपमान किया गया है और उन्होंने ऐसे विवादित बयान की कड़ी निंदा की।
Dakhal News
21 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|