
Dakhal News

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में हेल्पिंग हेंड्स संस्था के प्रवीण प्रेमचंदानी, भारती जैन, कोमल प्रेमचंदानी तथा कीर्ति मिश्रा के साथ हरसिंगार और करंज का पौधा लगाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का पौधरोपण के प्रति समर्पण उज्जवल भविष्य के शुभ संकेत हैं। बता दें कि संस्था पर्यावरण-संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है। साथ ही ब्लड डोनेशन केंप, खाद्य सामग्री का वितरण, बच्चों को कपड़े आदि देने का कार्य भी किया जा रहा है। कोरोना काल में भी संस्था ने भोजन के पैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयाँ, हॉस्पिटल में बेड आदि उपलब्ध करवाने का कार्य किया।
गौरतलब है कि हरसिंगार के पौधे को पारिजात भी कहा जाता है, जो उत्तम औषधि भी है। करंज का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |