Dakhal News
21 January 2025मिश्रा ने कहा कुत्ता बनाने की घटना पर दिग्गी चुप क्यों
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा गृह मंत्री मिश्रा ने कहा की देश से लेकर विदेश तक में होने वाली घटनाओं पर ट्वीट कर आपत्ति जताने वाले कांग्रेस और उनके चचा दिग्विजय सिंह ने हिंदू को कुत्ता बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने वाली घटना पर एक शब्द नहीं बोला और न उनके नाथ जो सबसे बड़ा हिन्दू होने का दिखावा करते हैं उन्होंने कुछ बोला इससे साबित होता है की कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी ये कांग्रेसी चुप्पी साधे बैठे हैं अब इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की प्रदेश में धर्म परिवर्तन करवाने वाली मानसिकता को ही हम कुचल देंगे अभी तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है गीताप्रेस को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की जब भाजपा का जन्म नहीं हुआ था तबसे गीता प्रेस रामायण और गीता देश के अंदर छाप रही है लेकिन विकृत मानसिकता के लोग कभी-कभी कुछ तो भी बोल जाते हैं इसलिए प्रमोद कृष्णम ने ठीक कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में इटालियन कल्चर का जो कांग्रेस के अंदर प्रवेश हुआ इटालियन कल्चर वाले समझ नहीं सकते, गीताप्रेस की इस भारतीय और सनातन के लिए कितनी आवश्यकता है कितनी महत्ता है गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर कहा की कमलनाथ अभी तात्कालिक रूप से छिंदवाड़ा में हारे हैं उस हार की समीक्षा करने के लिए वे छिंदवाड़ा जा रहे हैं मेरी उन्हें व्यक्तिगत सलाह है की छिंदवाड़ा में थोड़ा समय दें नहीं तो, आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान छिंदवाड़ा में ही होने वाला है कमलनाथ के चक्की वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कमलनाथ उद्योगपति हैं पुलिस कर्मचारियों की वर्दी पर टिप्पणी करना उनको शोभा नहीं देता वह बीच-बीच में समय-समय पर इस तरह की अधिकारियों - कर्मचारियों की बात बोलते रहे हैं गृहमंत्री ने कहा की आज के बाद कल भी आता है, कल के बाद परसों भी आता है यह जो खिसियाहट है कि हमारी चक्की बारीक पीसती है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मिक्सर का जमाना आ गया. आप अभी चक्की पर ही अटके हो।
Dakhal News
20 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|