Dakhal News
21 January 2025इंदौर में बनाया जायेगा कृषि विश्वविद्यालय
ग्वालियर जबलपुर के बाद अब इंदौर को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ कृषि विश्वविद्यालय की सौगात मिलेगी प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के आग्रह पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस बारे में निर्णय लेगी कृषि क्षेत्र के नए आयामों में मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी खुशखबरी है ग्वालियर और जबलपुर के बाद अब इंदौर में प्राकृतिक एवं जैविक खेती के साथ कृषि विश्वविद्यालय की सौगात दी जा रही है मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल की पहल पर केंद्र सरकार प्रदेश को यह तोहफा दे रही है कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की और कृषि से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा भी की इस दौरान पटेल ने कृषि महाविद्यालय इंदौर को जैविक एवं प्राकृतिक खेती के साथ विश्वविद्यालय बनाने के लिए पत्र देकर आग्रह किया...जिसके बाद मंत्री पटेल के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस दिशा में केंद्र सरकार निर्णय लेकर मध्य प्रदेश वासियों के लिए नई सौगात देगी।
Dakhal News
3 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|