Dakhal News
21 January 2025शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
कांग्रेस विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और भर्ती घोटाला अविश्वास प्रस्ताव के मुख्य मुद्दे होंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह को अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी है इस काम में पूर्व विधायक पारस सकलेचा उनका सहयोग कर रहे हैं विधायकों से भी भ्रष्टाचार संबंधी प्रमाणिक जानकारियां मांगी गई हैंकांग्रेस विधायक दल ने वर्ष 2013 में शिवराज सरकार के खिलाफ आखिरी बार अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, लेकिन इस पर सदन में चर्चा नहीं हो पाई थी इसके पहले वर्ष 2011 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिस पर चार दिन सदन में चर्चा हुई थी इसके बाद अब कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने तैयारी प्रारंभ कर दी है इसे लेकर बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है इसमें कुछ सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं विधायकों से कहा गया है कि वे भ्रष्टाचार से जुड़े प्रामाणिक मुद्दे दें, ताकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव में शामिल किया जा सके पूर्व विधायक पारस सकलेचा भी इस काम में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मुद्दा बनाया जाएगा अभी तक सरकार के ऊपर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो चुका है पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 30 लाख से अधिक है पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि से हर व्यक्ति परेशान है कारम बांध में जिस तरह अधिकारियों की ठेकेदारों से मिलीभगत की बात सामने आई है, उसे मुद्दा बनाया जाएगा नर्सिंग कालेज, पुलिस भर्ती घोटाला, ओबीसी आरक्षण सहित अन्य विषयों को लेकर भी पार्टी स्तर पर तैयारी की जा रही है ...
Dakhal News
30 August 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|