Dakhal News
21 January 2025देशभर में रेलवे कर्मचारियों के लिए 11 साल बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के कारण 2013 के बाद से इन चुनावों का आयोजन नहीं हो सका था, लेकिन अब एक बार फिर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्तमान में यह चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं, जिसमें रेलवे के 6 संगठन चुनाव मैदान में हैं।
इन संगठनों में एन ई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) और एन ई रेलवे मेन्स कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों संगठनों के बीच चुनावी माहौल काफी गर्म है और कर्मचारियों के बीच इनकी स्वीकार्यता के लिए होड़ लगी हुई है।
चुनाव प्रक्रिया के तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण मतदान जारी है, जिसमें रेल कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया। लालकुआँ रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर कुल 886 मतदाता हैं। इनमें लालकुआँ, हल्द्वानी, काठगोदाम, रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर, हल्दी सहित कई स्टेशनों के कर्मचारी शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया में पहले दो दिन सामान्य कर्मचारी और अधिकारी मतदान करते रहे, जबकि तीसरे दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में काम करने वाले रनिंग कर्मचारियों को मतदान का मौका दिया गया।
यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के लिए बहुत अहम हैं, क्योंकि यह उनकी संगठनात्मक शक्ति और कार्य की बेहतर स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।
Dakhal News
6 December 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|