Dakhal News
21 January 2025श्योपुर के कूनो पालपुर अभयारण्य में चीते छोड़ने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एडिट फोटो को लेकर अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो फोटो सोशल मीडिया पर एडिट कर वायरल किया जा रहा है। इसके बारे में सायबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा यह बहुत गंभीर विषय है। पीएम के कैमरे के साथ जिस तरीके का फेब्रिकेशन किया है मैंने साइबर सेल को इसकी जांच के निर्देश दिए हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई उसका पता लगाकर दोषी पर सख्त कार्रवाई करें। गौरतलब है कि कूनो पालपुर अभयारण्य में चीते छोड़ने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो खीचते फोटो वायरल हुए थे इन फ़ोटोज़ को एडिट कर वायरल किया गया जिसमें पीएम मोदी के कैमरे का शटर बंद नजर आ रहा है।
Dakhal News
19 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|