Dakhal News
21 January 2025भाजपा का एजेंडा कमलनाथ को गाली दो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भाजपा अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखे लेकिन उपलब्धियां हैं नहीं इसलिए भाजपा का एक मात्र एजेंडा है कमलनाथ को गाली दो पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा भारतीय जनता पार्टी के लोग कितनी भी गालियां दें मुझे लेकिन मुझे जनता का प्यार मिलता रहेगा भाजपा अपने कार्यकाल की बातें करें अपनी उपलब्धियां बताएं वह तो वे लोग करेंगे नहीं, एकमात्र एजेंडा बचा है कमलनाथ को गाली दो उन्होंने कहा अच्छा है प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं वे स्वयं अपनी आंखों से देख ले मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का क्या हाल है, किस प्रकार से आज मध्यप्रदेश देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश बन गया है कमलनाथ ने पोस्टर वार पर कहा पोस्टर की गंदी राजनीति की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने की है, किसी थर्ड पार्टी से पोस्टर लगवा कर स्तरहीन राजनीति पर उतारू है भाजपा को दिन-रात सपनों में भी कमलनाथ दिखाई देते हैं यह फिल्म बनाएं पोस्टर बनाएं वेबसाइट बनाएं इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं , शिवराज जी तो स्वयं अच्छे कलाकार हैं वे स्वयं अच्छी एक्टिंग कर सकते हैं जनता अब उन्हें विदा करने के लिए तैयार है।
Dakhal News
26 June 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|