
Dakhal News

कहाँ है तीनों लोकों की सबसे पापी सरकार
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि वृद्धावस्था, निःषक्तजनों का हक छीन ले, ऐसी पापी सरकार तीनों लोकों में अगर कहीं है,तो वह केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारें है भाजपा सरकार ने चउअन लाख से अधिक परिवारों के साथ इतना घृणित पाप किया है कि इसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कहा कि अप्रैल 2023 से अक्टूबर माह तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, निःषक्तजनों पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया है यह कल्पना करके भी रूह काँप जाती है कि कैसे कोई सरकार अपने वृद्ध और निःषक्त जनों को धोखा दे सकती है बीते सात माह में मामा और मोदी सरकार ने 2289.42 करोड़ रुपये वृद्धों और निःषक्तजनों के खा लिए आने वाले समय में हम दस्तावेजी प्रमाण के साथ एक बड़ा खुलासा करेंगे कि ऐसी ही लगभग 150 से अधिक विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं को शिवराज सरकार ने ताला लगा दिया है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान कल्याण जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |