
Dakhal News

कमलनाथ को चलाना चाहिए माफ़ी मांगो अभियान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो धार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि...कांग्रेस की नगर पालिका रहते हुए सुख समृद्धि नहीं आ सकती पिछली बार कांग्रेस की नगर पालिका बनी ये सड़क जिस पर मैं आया, मुझे जानकारी मिली कि खराब है हमने डेढ़ करोड़ रुपये भेजे थे, लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हुई आजकल कमलनाथ जी रोज ट्वीट करते हैं अबकी बार आया तो बेरोजगारी भत्ता दूंगा, कर्ज माफ करूंगा, छात्रवृत्ति दूंगा कमलनाथ जी, आप तो जनता से माफी मांगने का अभियान शुरू करो चौहान ने कहा कमलनाथ जी माफी मांगो क्योंकि आपने गरीब बेटियों को शादी में 51,000 रुपये देने का वादा किया और मुकर गए माफी मांगो क्योंकि आपने बच्चों से लैपटॉप और स्मार्टफोन छीन लिए कांग्रेस ने तो देश को बर्बाद कर दिया ये केवल झूठ बोलते हैं कांग्रेस आई तो सारे काम ठप हो जाते हैं इसलिए आप से प्रार्थना करने आया हूँ कि कांग्रेस के झांसे में मत आना चौहान ने कहा चुनाव तो एक बहाना था मामा को आपसे मिलने आना था भाजपा की सरकार समाज के हर वर्ग की सरकार है लेकिन हम गरीबों के लिए सबसे पहले काम करते हैं मैं आज वचन देता हूँ यहां जिनके भी वर्षों पुराने कब्जे हैं उनको मैं पट्टा दिलवाऊंगा सभा में सीएम शिवराज ने कहा मैं माफी चाहता हूँ, मुझे यहाँ 3 बजे आना था मेरी गलती नहीं है हेलीकॉप्टर ही उड़ने के बाद डगमगाने लगा मैंने भी तय किया कि हम धार तो जाएंगे ही. मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ सीएम ने कहा अभी इंदौर में जीआईएस में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने का वचन उद्योगपति देकर गए हैं इससे 29 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा सरकारी भर्ती चालू है विकास की गंगा बह रही है मैं धार की जनता को कहना चाहता हूँ कि यहाँ मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा...आसपास नर्मदा मैया का पानी आ रहा है धार में भी आना चाहिए अब यह अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |