दलित उत्पीड़न के विरोध में सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाया

मध्यप्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आंदोलन कर रहा है। भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की हिदायत दी, लेकिन लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को हटा रही है।

इससे पहले आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, एक-एक कांग्रेसजन और देश के नागरिक को मिलकर, उसकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो। जब तक जातिगतगणना प्रदेश और देश में नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी, हमारे बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी, चैन की सांस नहीं लेगा।

पटवारी ने कहा- मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी

जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। उनकी भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई।

पटवारी ने कहा कि यह लड़ाई छोटी-मोटी नहीं है। राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा का प्रण लिया है। जिसमें आरक्षण की रक्षा, जातिगत जनगणना की बात है। जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी होगी।

पीसी शर्मा बोले- दलितों के साथ अन्याय हो रहा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है। राहुल गांधी जातिगत गिनती की बात कही है। ये पता चलाना चाहिए कि कितने लोग किस वर्ग के हैं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

पीसी शर्मा ने कहा कि मानवता वाला आदमी प्राइम मिनिस्टर बनेगा तो मैं समझता हूं कि राहुल गांधी से बड़ा मानवता वाला कोई व्यक्ति है ही नहीं। वे निश्चित तौर पर लाल किले पर झंडा फहराएंगे।

मध्यप्रदेश नरक प्रदेश बन चुका

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने बताया कि पूरे प्रदेश से दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होने आए हैं। पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग हो या जनजाति वर्ग, इन पर बहुत अत्याचार हो रहा है। इन वर्गों को जो जमीन दिग्विजय सिंह की सरकार में आवंटित हुई थीं, उन पर अभी भी दबंगों का कब्जा है। हमारा आरक्षण भी खतरे में है। इन सभी मुद्दों को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदीप अहिरवार ने कहा, दलित को कपड़े उतारकर मारा जाता है, दलित बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है। अशोकनगर में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला को उसके घर में घुसकर मारा जाता है। सागर में भाजपा 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का मंदिर बना रही है, उसी वर्ग के लोगों की किस तरीके से हत्या हो जाती है, पूरे देश को मालूम है। मोहन यादव की सरकार में मध्यप्रदेश नरक प्रदेश बन चुका है। कांग्रेस दलित की लड़ती है और सीबीआई जांच की मांग करती है तो भाजपा कहती है कि कांग्रेस राजनीति कर रही है।

 

Dakhal News 27 August 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.