Dakhal News
21 January 2025रामलखन ,नीलेश और अजय भाजपा में शामिल
कांग्रेस को एक और झटका लगा जब दो पूर्व विधायकों ने और एक पूर्व सांसद रामलखन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ले ली पूर्व सांसद डा राम लखन सिंह के साथ पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, अजय यादव के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में आस्था जताई और भाजपा का दामन थाम लिया भाजपा के प्रदेश कार्यालय में न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक डा. नरोत्तम मिश्रा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा ने रामलखन सिंह, नीलेश अवस्थी व अजय यादव को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति से प्रभावित होकर भिण्ड के पूर्व सांसद रामलखन सिंह, पाटन के पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी, खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव, मध्यप्रदेश लीगल सेल कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख संगठन प्रभारी व अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योतिषी, पाटन पूर्व जनपद अध्यक्ष पं. शैलेष अवस्थी सहित 400 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डॉ नरोत्तम मिश्रा की सराहना करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा परिवार बढ़ता जा रहा है जिन भाइयों ने आज बीजेपी की सदस्यता ली है वह आज से ही काम पर लग जाए हमें मध्य प्रदेश में 29 के 29 सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 कमल की माला पहनानी है
Dakhal News
28 March 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|