Dakhal News
सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा हिंदू, मुस्लिम,सिख ,ईसाई सभी का मूल सनातन है और सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री टीकमगढ़ में राम कथा कर रहे हैं हिंदू राष्ट्र के संबंध में उन्होंने कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई इन सभी का मूल सनातन से ही शुरू होता है और सनातन का मूल हिंदू राष्ट्र से होकर ही निकलता है हिंदू राष्ट्र के बिना इस देश का विकास नहीं हो सकता है नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाया है उस पर उन्होंने कहा संतों की कोई पार्टी नहीं होती है अब किसी के आरोप प्रत्यारोप को हम रोक नहीं सकते।
							
							
							
							Dakhal News
| 
      All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  
	Created By:    
    Medha Innovation & Development |