Dakhal News
कटनी के नगर पालिक निगम में शहर के विकास के मुद्दे पर चल रही परिषद की बैठक मेंविपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा कियाउन्होंने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए.नगर पालिक निगम के इंजीनियर केपी शर्मा को हटाए जाने की मांग की और कहा कि शहर में कई वार्ड ऐसे हैंजहां विकास के कार्य नहीं हुए हैं नगर पालिक निगम में हंगामा कर रहे रहे कांग्रेसियों ने बताया की शहर के कई ऐसे वार्ड है जहां कई सालों से सड़क निर्माण नहीं कराया गया है और जब यहां के रहवासी नगर पालिक निगम प्रशासन के अधिकारियो इंजीनियरों से सड़क निर्माण और बिजली के खंबे लगवाने की मांग की जाती है तो अधिकारी और इंजीनियर यह कहते नजर आते है की वह अवैध कॉलोनी है इसलिए वहा सड़क और बिजली के खंबे नही लग सकते हैलेकिन निगम प्रशासन वहां के वासियों से बकायदा सुविधा के नाम पर हर साल टैक्स वसूल रहा हैऔर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा है वहीं कांग्रेसियों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम के इंजीनियर केपी शर्मा अति भ्रष्ट है वे शहर का विकास नहीं चाहते है सिर्फ और सिर्फ अपना ही विकास करना जानते है और जब शहर विकास के लिए पार्षद उनसे बात करने जाते है तो वे काम टालते नजर आते है कांग्रेसियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा की नगर निगम के इंजीनियर के शर्मा को हटाया जाए और शहर की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध कर वहा सड़क निर्माण किया जाए और बिजली के खंबे लगवाए जाए
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |