Patrakar Vandana Singh
सोशल मीडिया पर इस्तीफा देने की बात कही थी
अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात की थी यह पोस्ट काफी वायरल भी हुई. लेकिन समर सिंह ने अब अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देनें की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है समर सिंह ने कहा की जब तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं बोलेंगे तब तक वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे .साथ ही उन्होंने भाजपा विधायक और भाजपा पार्षदों पर आरोप लगाया की वह विकास का कोई काम नहीं होने दे रहे हैं। अमरपाटन नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने खुद अपने इस्तीफे की बात कही थी लेकिन अब वह अपने अध्यक्ष पद में बने रहने की बात कर रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष समर सिंह ने कहा की मेरे अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात गलत है और जो पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी उसमें सिर्फ इतना था की सभी मीडियाकर्मी 12 बजे आ जाये मेरे द्वारा बयान दिया जायेगा नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा की यहाँ पर ऐसे उपयंत्री का ट्रांसफर किया गया है जो हर नगर परिषद में विवादित थे जिससे यहां का विकास न हो सके समर सिंह ने कहा की यहाँ के कर्मचारियों के ऊपर दबाव डाला जाता है की कोई भी कांग्रेसी पार्षद की नहीं सुनना है और न ही अध्यक्ष की सुनना है इन्हीं सब प्रताड़ना के बारें में में आपसे बात करना चाहता था और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये में यही कहना चाहता था मुझे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है भाजपा के पार्षद यहाँ पर काम नहीं होने दे रहे हैं वह बार-बार कलेक्टर के पास जाते हैं मुझे हटाने की मांग को लेकर और न ही यहाँ वह विकास का कोई काम होने दे रहे हैं नगर परिषद अध्यक्ष ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा की एक साल से यहाँ विकास का कोई काम नहीं हुआ और इसके जिम्मेदार मंत्री रामखेलावन पटेल हैं जो सारे विकास के कार्यों को रोक रहे हैं. समर सिंह ने कहा की जब तक उनके वरिष्ठ नेता इस्तीफा नहीं मांगते तब तक वह इस्तीफा नहीं देंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |