
Dakhal News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की अपनी यात्रा की यादों को साझा किया...पीएम मोदी ने बताया कि... शहडोल में उन्होंने करीब 80 से 100 बच्चों और युवाओं को स्पोर्ट्स कपड़ों में देखा था ...जब उन्होंने उनसे पूछा कि वे कहां से हैं....तो बच्चों ने जवाब दिया मिनी ब्राजील से हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि... जब उन्होंने मिनी ब्राजील का अर्थ पूछा तो बच्चों ने बताया कि...उनके गांव विचारपुर में हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है... गांव से अब तक करीब 80 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं.. बच्चों ने यह भी बताया कि... जब गांव में वार्षिक फुटबॉल मैच होता है तो आसपास के क्षेत्रों से 20 से 25 हजार दर्शक उस मैच को देखने आते हैं...पीएम मोदी ने बताया कि दो से ढाई दशक पहले विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था... नशे की चपेट में आने के कारण यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में था... लेकिन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इस माहौल को बदलने का संकल्प लिया और उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं को फुटबॉल खेलना सिखाना शुरू किया ...धीरे धीरे यह खेल गांव में लोकप्रिय होता गया और अब ये गांव भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुका है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |