सीएम शिवराज संग कई मंत्रियों ने लगाई 'श्रीमहाकाल लोक' की डीपी
सीएम शिवराज संग कई मंत्रियों ने लगाई

मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में 'श्रीमहाकाल लोक' के सात दिवसीय उत्सव की शुरुआत के साथ ही उज्जैन समेत समूचे प्रदेश में 'श्री महाकाल लोक' के लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'श्रीमहाकाल लोक' की डीपी और बैनर फोटो पोस्ट की। इसके बाद प्रदेश में लोगों ने उक्त फोटो अपनी प्रोफाइल और कवर फोटो पर लगाना शुरू कर दिया। इस पहल से आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'श्रीमहाकाल लोक' के लोकार्पण के पूर्व आवश्यक वातावरण तैयार होगा। यह एक राष्ट्रीय महत्त्व का कार्यक्रम है। इसके लिए उज्जैन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे मुख्यमंत्री सीएम चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीपी बदलते हुए 'श्रीमहाकाल लोक' की नई डीपी लगाई। इसके तुरंत बाद ही सांसद वी.डी. शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल ली। सीएम चौहान ने देश और प्रदेशवासियों से आहवान किया है कि सभी नागरिक 'श्रीमहाकाल लोक' की डीपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाएं और 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 'श्री महाकाल लोक' के अभूतपूर्व लोकार्पण के साक्षी बनें। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी 'श्रीमहाकाल लोक' महाराज को अर्पित करेंगे। जनता से आह्वान है कि इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी और बैनर पर श्रद्धा भाव से श्रीमहाकालेश्वर की वंदना करें। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे ही डीपी बदली, उसके कुछ समय बाद ही मंत्री डॉ. मोहन यादव, यशोधरा राजे सिंधिया, कमल पटेल समेत अनेक मंत्री और विधायक, विभिन्न विभागों के सोशल मीडिया अकाउंट एवं संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल कर 'श्रीमहाकाल लोक' के लोकार्पण के अभूतपूर्व कार्य का साक्षी बनने की अपील शुरू कर दी है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उज्जैन को 11 अक्टूबर को 'महाकाल लोक' के भव्य उद्घाटन को दीवाली के त्योहार की तरह मनाना चाहिए और इस मेगा कॉरिडोर को लोगों को समर्पित करने के उपलक्ष्य में शहर में घरों और सड़कों को रोशन किया जाना चाहिए। सिंह के पास आवास और शहरी विकास का विभाग है। उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगी मोहन यादव और उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाग लिया। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। भारत में ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक के रूप में बताए जा रहे 900 मीटर से अधिक लंबे गलियारे को राज्य सरकार द्वारा 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है। 

 

Dakhal News 7 October 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.