
Dakhal News

एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है...वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है...एक दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों बता कर बीजेपी की बड़ाई की थी ...लेकिन अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के दावों को फर्जी करार देते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं..
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए तीखे शब्दों में कहा कि जब बुद्धि हड़ताल पर चली जाती है..... तो जुबान ओवरटाइम करने लगती है..... और मुख्यमंत्री का वक्तव्य भी इसी तरह का था.....उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब घोड़ा रेस जीतता है..... तो चना कहां से आएगा यह नहीं पता रहता.....पटवारी ने सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अच्छे दिन, दो करोड़ रोजगार और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के दावे अब खोखले लगते हैं..... पहले शिवराज की चोरी की सरकार थी.....और अब मोहन सरकार चोरों के कब्जे की सरकार है..... उन्होंने मोहन सरकार को दोहन सरकार करार दिया.....पटवारी ने केंद्रीय कृषि मंत्री को आड़े हाथों लेते हुआ....कहा कि पिछले 5,7 साल में पर्यावरण को लेकर कोई ठोस कार्यक्रम नहीं हुआ....और कृषि मंत्री रोज एक पौधा माँ और सेना के नाम पर लगाते हैं.... लेकिन यह केवल दिखावा है....पटवारी ने बीजेपी के कई नेताओं को घेरते हुए कहा कि भारत की सरकार की राजनीति में इच्छाशक्ति की कमी है.... और उन्होंने विजय शाह के बेटी को गाली देने के मामले का भी जिक्र किया....और कहा देवड़ा जी ने सेना का अपमान किया लेकिन अभी भी कैबिनेट में बैठे है.... कांग्रेस को दुःख है कि मोदी जी जो बोलते हैं....वह नहीं करते.... मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जो गरीबों, किसानों और ग्रामीण जनता के उत्थान के लिए शुरू की गई थीं.... भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं....शर्मनाक यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों का बखान किया....जबकि हकीकत यह है कि मध्यप्रदेश में केंद्र की हर योजना भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.... इस सरकार ने न केवल जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाई है.... इस सरकार ने गरीबों, किसानों और ग्रामीणों के हक को भी छीन रहा है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |