Dakhal News
21 January 2025बुधनी में मांगा एकतरफा आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के बकतरा से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को देखने के लिए बड़े पैमाने पर लोग एकत्रित हुए शिवराज सिंह चौहान ने बकतरा ,बुधनी और अपनी विधानसभा के कई गांव का दौरा किया इस दौरान उन्होंने आमजन को कहा कि अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाई है इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं "अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को गांव के बुजुर्गों ने चुनाव लड़ने के लिए सहयोग राशि भी प्रदान की।
Dakhal News
27 October 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|