Dakhal News
चयनित शिक्षकों को CM हाउस में मिले नियुक्ति पत्र
मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नियुक्ति पत्र दिए बुधवार को भोपाल में CM हाउस में नियुक्ति पत्र दिए गए | इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चयनित शिक्षकों कहा अब पहले साल 70% और दूसरे साल 100% सैलरी दी जाएगी | चयनित शिक्षकों को मुख्यमंत्री निवास में नियुक्ति पत्र दिए गए | इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया | उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश में जिन हजारों शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उन्हें एक बात कहना चाहता हूं- आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन को देखिए आप पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, उनमें आपकी माता और आपके शिक्षक जरूर हैं | प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को देखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है | यह नीति बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर देती है | इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ने कहा, जो पिछली सरकार ने गलत किया था, उसको सुधार रहा हूं | सैलरी को चार हिस्सों में बांटना और तरसा-तरसा कर देना मुझे ठीक नहीं लगता, इसलिए पहला साल आपकी परीक्षा का तो 70%, दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ तो 100% सैलरी दी जाएगी | वराज सिंह चौहान ने कहा मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहूंगा | आपने बहुत गंभीरता से नयी शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है | नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं | वर्ष 2021 से लेकर अब तक 60हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए है, 53 जिलों के हिसाब से विगत 3 वर्षो में प्रदेश के प्रत्येक जिले में औसतन 1000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है | इस मौके पर नव नियुक्त शिक्षक प्रसन्न नजर आये |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |