
Dakhal News

दिसंबर 2024— मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब नए वन मंत्री की तलाश शुरू हो गई है।
रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद यह चर्चा है कि किसी मंत्री को ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें नागर सिंह चौहान का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। वह अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं और पूर्व में वन और पर्यावरण विभाग भी उनके पास था, जो बाद में रावत को दिया गया था।
वन मंत्री की दौड़ में राकेश शुक्ला का नाम भी शामिल है, जो नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं। इसके अलावा, गौतम टेटवाल, जो कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं, भी इस दौड़ में हैं। वह मुख्यमंत्री के गृह जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
अगर बीजेपी महिला वन मंत्री की तरफ रुख करती है, तो कृष्णा गौर का नाम सामने आ सकता है, जिनके पास राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |