Dakhal News
21 January 2025प्रवासी भारतीय सम्मेलन ,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का निमंत्रण
शिवराज :निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में,मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने GIS समिट के संबंध में USA के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ MP से चर्चा की शिवराज ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सभी को मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में हैं इस मौके पर कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने GIS समिट के संबंध में USA के उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ MP से VC के माध्यम से चर्चा की जिसमे उद्योगपति जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, अबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा जी समेत कई उद्योगपति मौजूद रहे इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश में प्राकृतिक संपदा भरपूर है बिजली, सड़क, पानी सहित उद्योगों के लिए समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं मध्यप्रदेश पावर सरप्लस राज्य है हम मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है लगातार इस सेक्टर पर हम फोकस कर रहे हैं मध्यप्रदेश शांति का टापू है पहले चंबल में जहां डाकू थे वहीं अब हम वहां अटल प्रोग्रेस वे बना रहे हैं उन्होंने कहा आप सभी निवेशक मित्रों का मध्यप्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत है सीएम शिवराज ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सभी को आने का न्योता दिया उन्होंने कहा आप मध्यप्रदेश घूमने भी आइये आपका स्वागत है निवेश के लिए जो चीजें चाहिए वह सारी मध्यप्रदेश में हैं हमारे पास डेढ़ लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक है जमीन की कोई कमी नहीं है शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश इन्वेस्ट फ्रेंडली प्रदेश है निवेशकों की राह में जो भी बाधाएं आती हैं उन्हें दूर करने के लिए हम तत्पर रहते हैं शिवराज ने कहा मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है लेपर्ड स्टेट है और अब हम चीता स्टेट भी हो गए हैं मध्यप्रदेश में रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अनेक कंपनियां यहां काम कर रही हैं।
Dakhal News
7 December 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|