
Dakhal News

टि्वटर का उपयोग टूल की तरह नहीं हो,काली पर नहीं बोलेंगे दिग्गी और कांग्रेस
एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा ट्विटर का उपयोग टूल की तरह नहीं होना चाहिए मिश्रा ने कहा काली के मसले पर न दिग्विजय सिंह कुछ बोले और न कांग्रेस उन्हने कहा कांग्रेस अब अगले 15 साल तक सत्ता में नहींआयेगी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कमलनाथ जी धमकियां देकर आतंक मत फैल इये अपने द्वारा किए गए कार्यों पर वोट मांगिये कमलनाथ जी अपने 15 महीने के कार्यकाल में ऐसी व्यवस्था कर गए कि अगले 15 साल तक वह सत्ता में आने वाले नहीं हैं मिश्रा ने बताया राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 और नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 की मतगणना एक ही दिन 18 जुलाई को होने से नेता प्रतिपक्ष से नगरीय निकाय की मतगणना की तारीख को आगे बढ़ाने सम्बन्धी चर्चा की है आगामी विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाकर अगस्त में किए जाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष से हुई चर्चा में सहमति बनी है जल्द ही महामहिम से इस संबंध में अनुरोध करेंगे उन्होंने कहा कांग्रेसी 'काली' के मामले में नहीं बोलेंगे क्योंकि उनका इंटरेस्ट का सब्जेक्ट सांप्रदायिक है इसीलिए आज दिग्विजय सिंह ने ट्वीट भी किया है तो मुसलमानों के मामले में , 'काली' के मामले में नही उन्होंने कहा टि्वटर का उपयोग टूल की तरह नहीं होना चाहिए इसके लिए मैंने स्वयं भी Tweeter के CEO को पत्र लिखा है मिश्रा ने कहा वीआईटी कॉलेज सीहोर के विद्यार्थियों से हनुमान चालीसा पढ़ने पर किया गया जुर्माना नहीं वसूला जाएगा कलेक्टर को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |