
Dakhal News

विधायक 18 साल बाद बनवायेंगे सड़क
लाईनपार संजयनगर कल्याण एवं विकास समिति के ने आम सभा का आयोजन किया जहँ पहुंचे लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के समक्ष लोगों ने समस्याओं को रखते हुए उन के निदान की मांग जिस पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो रोड 18 सालों से नही बनी है उसको आचार संहिता हटने के बाद किसी भी मद से जरूर बनवाया जायेगा साथ ही लाईन पार संजय नगर को लालकुआँ नगर पंचायत में शामिल करवाने के साथ ही लालकुआँ को नगर पालिका का दर्जा दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |