Dakhal News
14 September 2024श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद आए
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई.. इस दौरान भाजपा मसूरी मंडल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी... इसके साथ ही उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को याद किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का मसूरी से गहरा नाता रहा है.. अपने जीवन काल में ने तीन बार मसूरी भ्रमण पर आए यहां का मौसम यहां से दिखने वाली हिमालय श्रृंखलाएं देखकर वे काफी अभिभूत हुए और उन्होंने इसका वर्णन अपनी कविताओं में भी किया है इस बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा बताते हैं कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई मसूरी में माल रोड पर पैदल भ्रमण करते थे यहां के सीधे-साधे लोगों से वे काफी प्रभावित हुए और अपने जीवन काल में तीन बार मसूरी भ्रमण पर आए इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अटल बिहारी वाजपेई की देन है उनके व्यक्तित्व से विपक्ष भी प्रभावित था पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि आज उनके द्वारा शहरी विकास मंत्री को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें मांग की गई है कि कंपनी गार्डन का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाए साथ ही उनकी एक आदम कद प्रतिमा भी लगाई जाए।
Dakhal News
17 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|