
Dakhal News

करणी सेना ने की भाजपा की मुखालफत
गुजरात के राजकोट से भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के विवादित बयान को लेकर करणी सेना ने मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने ग्वालियर में कहा जिस तरह से भाजपा नेता पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय महिलाओं का अपमान किया है, वो निंदनीय हैं करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना का आरोप है कि करणी सेना ने क्षत्रिय महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला का टिकट काटने की बीजेपी से मांग की थी लेकिन बीजेपी ने उनकी इस मांग को दरकिनार कियाइसी वजह से क्षत्रियों में पूरे देश भर में नाराजगी है.लिहाजा पूरे देश में क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार है करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ग्वालियर पहुंचे हैं और यहां बीजेपी के खिलाफ वोट करने का संकल्प लेते हैं इतना ही नहीं उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के खिलाफ भी वोट करने की शपथ ली
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |