Dakhal News
21 January 2025
कमलनाथ-दिग्विजय देख के आएं ' द केरल स्टोरी'
एमपी के डॉ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए 'द केरल स्टोरी' फिल्म के टिकट बुक कराए हैं | गृहमंत्री ने कहा- मैंने दो टिकट दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए खरीदे हैं | जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए | खरगोन दंगे के बाद हुई कार्रवाई से दुखी लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए | इससे शायद दिग्विजय सिंह का दृष्टिकोण बदलेगा | गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए 'द केरल स्टोरी' फिल्म के टिकट ख़रीदे हैं | उन्होंने कहा जाकिर नायक को शांति दूत बताने वालों को "द केरला स्टोरी" फिल्म जरूर देखनी चाहिए | पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए फिल्म के टिकट बुक किए हैं | मिश्रा ने कहा कमलनाथ छिंदवाड़ा में पिछले चुनाव में ही हार से बाल-बाल बचे हैं | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था | इसलिए उनको आज भी वही दिखाई दे रहा है | उनका पिछली बार का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा था , सब ने देखा | अब काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ने वाली कमलनाथ की नारी सम्मान योजना का भी हश्र वही होने वाला है जो किसान कर्ज माफी योजना का हुआ एक्चुअल और वर्चुअल में बहुत अंतर होता है | मुख्यमंत्री श्री शिवराज की "लाडली बहना योजना" "एक्चुअल" है जबकि कमलनाथ की "वर्चुअल" |
Dakhal News
8 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|