सिखों पर राहुल गांधी का बयान, BJP विधायक ने किया पलटवार
BJP MLA retaliated

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय की सुरक्षा को लेकर जो बयान दिया उसपर मप्र की सुवासरा विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने पलटवार किया है। डंग ने भोपाल में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई। डंग ने कहा पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बताएं कि उन्हें क्या देश में किसी ने पगड़ी, कड़ा पहनने से रोका है?

सबसे पहले जानिए कि राहुल गांधी ने अमेरिका में क्या कहा था

अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल से भारत में सिखों की सुरक्षा पर सवाल किया गया। तो जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में, लड़ाई एक सिख व्यक्ति के लिए पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की है। उन्होंने आरएसएस पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का भी आरोप लगाया। राहुल ने कहा, लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी। या वह एक सिख के रूप में गुरुद्वारे में जाने में सक्षम होगा। लड़ाई इसी बारे में है। ये सिर्फ उसके लिए नहीं, सभी धर्मों के लिए है।

बीजेपी MLA डंग बोले- राहुल जब भी विदेश जाते हैं भारत को बदनाम करते हैं

सुवासरा के बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा- राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं। तो भारत को बदनाम करते हैं। उसी के तहत सिख कौम के बारे में जो उन्होंने बयान दिए हैं कि यहां पर पगड़ी पहनने से, कड़ा पहनने से, कृपाण पहनने से डर लगता है। यह गलत जानकारी विदेश में जाकर अगर दे रहे हैं तो उसके पीछे क्या रीजन है? वहां के व्यक्तियों में गलत भावना पैदा करके, कहीं ना कहीं गलत जानकारी देकर यहां पर अशांति फैलाना बंद करना चाहिए।

डंग ने कहा- इन बयानों से उनको बचना चाहिए। मेरा मानना है कि उन्हें माफी मांगना चाहिए जिस प्रकार से 1984 के दंगे हुए। वह आपको बात याद रखना चाहिए। जगदीश टाइटलर आपकी पार्टी में हैं उसका ध्यान रखना चाहिए। और आज भारत की धरती पर जो पगड़ी का सम्मान है। वो हर व्यक्ति जानता है।

चन्नी बताएं पगड़ी पहनने या गुरुद्वारे जाने से किसी ने रोका है क्या​ ​​ ​​​​

हरदीप सिंह डंग ने कहा- चन्नी जी ने जो आज बात कही है कि हम राहुल जी का समर्थन करते हैं तो मैं चन्नी जी से पूछना चाहता हूं वे अपने दिमाग मे छन्नी लगाएं। दिल को साफ-सुथरा करें और यह बताएं कि वे पगड़ी पहन के घूम रहे हैं या कड़ा पहन के घूम रहे हैं, गुरुद्वारे में जा रहे हैं तो किसी गांव में, किसी शहर में उनको मना किया है क्या?

राहुल गांधी एमपी आएंगे तो हम विरोध करेंगे

तो यह गलत जानकारी देकर एंटी आदमी को मजबूत करने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं। और पन्नू जैसा आतंकवादी संगठन का व्यक्ति हैं अगर राहुल जी का समर्थन करता तो उससे ज्यादा और क्या दुख की बात होगी? इसलिए हम उनके बयान की निंदा करते हैं। राहुल गांधी कभी एमपी आएंगे तो उनका बड़ा विरोध विरोध किया जाएगा।

अब जानिए राहुल गांधी के समर्थन में पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी ने क्या कहा

कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो कहा है, हम उनके साथ हैं। BJP सिखों की भावनाओं के साथ खेलना बंद करे। BJP सिखों की आड़ लेकर राहुल जी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। राहुल जी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

राहुल गांधी को धमकी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं'

चन्नी ने आगे कहा, ''राहुल गांधी को धमकियां देना, ये भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। बीजेपी की सरकार देश को किस तरफ ले जा रही है, ये उन्हें सोचना पड़ेगा। जिन्होंने राहुल गांधी को धमकियां दी हैं, उसी समय उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी। देश के नेता प्रतिपक्ष को किस तरह से कि जो हाल तुम्हारे पूर्वजों का हुआ है, वही हाल तुम्हारा होगा। ये जो धमकियां दी गई हैं, इस पर उसी समय पर्चा हो जाना चाहिए था। हम कार्रवाई की मांग करते हैं.''

Dakhal News 14 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.