Dakhal News
21 January 2025मैहर में समर्थकों के बीच ख़ुशी की लहर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर दी है मैहर विधानसभा में भाजपा ने अपने सिटिंग एमएलए नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर श्रीकांत चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद जगह जगह श्रीकांत का स्वागत सत्कार हो रहा है। मैहर विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी पक्की होने के बाद श्रीकांत चतुर्वेदी जब अपने विधानसभा क्षेत्र मैहर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा भारी संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर श्रीकांत चतुर्वेदी के पक्ष में जुलूस निकाला और नारे लगाए इस दौरान श्रीकांत चतुर्वेदी ने मैहर से भाजपा के ही विधायक नारायण त्रिपाठी पर तगड़ा निशाना साधते हुए कहा की जो पार्टी का नहीं हुआ उसे किनारे लगा दिया गया है मैं कई सालों से भाजपा संगठन का काम कर रहा था इसलिए पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है वहीँ मैहर के भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है।
Dakhal News
27 September 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|