
Dakhal News

कार्यक्रम में सीएम चौहान और राज्यपाल पटेल पहुंचे
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की स्थापना के 25 वर्ष हो चुके है। इसी के उपलक्ष्य में डिंडोरी में लाडली बहना सम्मेलन एवं रजत जयंती समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान ने डिंडोरी करोड़ों की सौगात दी। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि पात्र बहनों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। जिससे वह अपने बच्चों का भरण पोषण अच्छे तरीके से कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा की डिंडोरी के 25 वर्ष पुरे होने पर में यहां की जनता को बधाई देना चाहता हूँ। डिंडोरी विगत वर्षों से आगे बढ़ रहा है। अनेकों क्षेत्रों में डिंडोरी आगे बड़ा है। हमारा यही प्रयास है की डिंडोरी ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की डिंडोरी वह जिला हैं जिसने श्री अन्न को संरक्षित करके रखा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के मंगू भाई पटेल के साथ मिलकर जिले में चल रहे 300 करोड़ रुपये के अलग-अलग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |