Dakhal News
21 January 2025हज यात्रा की सब्सिडी बंद होनी चाहिए, मसूद ने इसे चुनाव जीतने का फंडा बताया
हमेशा अपने बयानों और हिन्दू वादी छवि को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है शर्मा ने हिन्दू समाज के तीर्थ दर्शन और अजमेर शरीफ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा की हज यात्रा की सब्सिडी बंद होनी चाहिए जिसपर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने शर्मा पर पलटवार किया है।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीर्थ दर्शन योजना की पहली ट्रेन की यात्रा में अजमेर शरीफ को नहीं जोड़ने पर कहा कि अजमेर शरीफ जाने की क्या जरूरत है अजमेर शरीफ किसको जाना है पहले हिंदुओं के 33 करोड़ देवी देवताओं तक तो आने दो अभी तो बहुत देवता बाकी है उनके दर्शन करने दो वैसे भी इस्लाम में तो दूसरे धर्म के शासन के पैसे से जाता है तो गलत माना जाता है उन्होंने कहा हज यात्रा की सब्सिडी भी बंद होना चाहिए।
वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने रामेश्वर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा यह देश सबका है रामेश्वर शर्मा के अकेले का देश नहीं है देश में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने मजहब को पूरा करने का अधिकार है यह अधिकार रामेश्वर शर्मा नहीं छीन सकते हैं सरकार अच्छा काम कर रही है जो आरोप लगाते थे उनको साबित करने का काम कर रही है कथनी और करनी में अंतर है केवल चुनाव जीतने का फंडा है मसूद ने इसके अलावा संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर के गरबे वाले बयान पर कहा ऊषा ठाकुर का मानसिक संतुलन खराब हैउनको इलाज की जरूरत है गरबा आस्था का प्रतीक है अगर उसमें आयोजन समिति किसी का बुला रही है तो कैसे रोक सकते हो।
Dakhal News
17 September 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|