
Dakhal News

नेताओं ,अधिकारियों को खुश करने डेढ़ करोड़ का टेंडर जनता से टैक्स वसूली ,टैक्स का पैसा फूल माला में बर्बाद
भोपाल नगर निगम कर्जे में है विकास कार्यों को ठीक तरह से नहीं कर पा रही है भोपाल की सड़कों पर चलना मुश्किल है क्योंकि सड़कों का मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर नेताओं और अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें फूल मालाएं और बुके देने के लिए डेढ़ करोड रुपए का टेंडर जारी कर दिया गया है।
भोपाल की सड़कों के हालात ठीक नहीं है सड़कों का मेंटेनेंस ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है और ना ही सड़कें बन पा रही हैं इतना ही नहीं शहर के अंदर सिविल लाइन की समस्या आज भी बनी हुई है नालियां ठीक तरह से नहीं है क्योंकि ठेकेदारों का पेमेंट नगर निगम ने अभी तक नहीं किया है ड्रेनेज सिस्टम की कहानी भी किसी से छिपी नहीं है विकास कार्यो की पोल लगातार नगर निगम की खुल रही है और नगर निगम सिर्फ यह कह रहा है कि उसके पास पैसे की कमी है और उसे कर्जा लेना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर नगर निगम नेताओं और अधिकारियों को खुश करने के लिए उन्हें फूल मालाएं पहनाने जा रहा है और बकायदा इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है निविद सूचनाएं जारी कर नगर निगम ने तमाम प्रकार के आयोजनों में फूल, मालाओं, बुके, फ्लावर डेकोरेशन के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का टेंडर निकाल दिया है और 3 दिन के अंदर यह टेंडर किसी को मिल भी जाएगा जबकि हाल ही में बिजली का बिल न जमा करने के चलते नगर निगम के द्वारा लगाई गई शहर में स्ट्रीट लाइटों से बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया था जनता को तो नगर निगम सुविधा नहीं दे पा रहा है लेकिन कार्यक्रमों में फूल माला देने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार है जो जनता से टैक्स के रूप में वसूली जाती है नगर निगम की इस फिजूलखर्ची पर नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी ने आपत्ति दर्ज कराई है उनका कहना है, कि जहां एक ओर नगर निगम कमिश्नर फिजूलखर्ची ना करने की बात सब से कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर डेढ़ करोड़ के टेंडर सिर्फ फूल माला पर बर्बाद करने के लिए निकाल दिए गए हैं जो गलत है नेता प्रतिपक्ष ने इस टेंडर को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
रिपोर्ट:विनीत रिछारिया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |