Dakhal News
21 January 2025313 करोड़ 23 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम कर रहे हैं इस दौरान वह जनदर्शन यात्रा कर लोगों से मिल रहे हैं जनता को विकास कार्यों की सौगातें दे रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री चौहान कटनी के बड़गांव पहुंचे जहां उन्होंने 313 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी इस दौरान उन्होंने कहा की आज का दिन बड़गांव के लिए ऐतिहासिक है आज यहाँ वो हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीधे लाड़ली बहनों से मिलने पहुंचे इस दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री चौहान पर पुष्प वर्षा कर 109 पवित्र जल कलशों से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया मुख्यमंत्री चौहान ने 313 करोड़ 23 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की बोहरीबंद जलाशय की नहरों की मरम्मत और पुनर्निर्माण 13 करोड़ 28 लाख की लागत से किया जा रहा है ताकि पानी सीधे आपके खेतों में जाये आईटीआई भवन और बालक-बालिका छात्रावास बनाये जा रहे हैं जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ने और रहने में कोई परेशानी न हो साथ ही स्लीमनाबाद में संयुक्त तहसील का भी निर्माण किया जायेगा मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की हमने बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को स्वीकृति दी है इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 80 हजार एकड़ कृषि भूमि पर सिंचाई होगी वही आपको बता दें इस कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा और क्षेत्रीय विधायक प्रणय प्रभात पांडे व राघव गढ़ विधायक संजय पाठक सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Dakhal News
28 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|