Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पत्र में मिश्रा ने पूछा आप बजरंग भक्तों के साथ हैं या नहीं
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है | कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से करके उसपर बैन लगाने की बात कही है | अब कांग्रेस के इस घोषणापत्र को लेकर राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है | गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की मांग की है | कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं | अब इस घोषणा पत्र को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखा और कहा की कांग्रेस ने कर्णाटक में जो अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से की है | उससे करोड़ो हिन्दुओं की भावना आहत हुई है | मैने आपके सोशल मीडिया पर कई वीडियो और चित्र देखे हैं | जिसमें आप बजरंग बलि की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं | अब इससे यह स्पष्ट होता है की आप बजरंग बलि के बड़े भक्त हैं | ऐसे में आप कर्णाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र से आहत क्यों नहीं हुए. | क्या आपकी भक्ति इस बात को स्वीकार करती है की बजरंग बलि के भक्तों की तुलना पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठन से की जाए | आपकी पार्टी के बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने भी आरएसएस की तुलना आतंकवादी इस्लामिक संगठन से की थी | आपने उसपर भी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी | अत आप स्पष्ट करें की आप इन सभी के पक्ष में है या विपक्ष में |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |