
Dakhal News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार के एक साल पूरे होने पर सिंगरौली ग्रामीण कांग्रेस के महामंत्री प्रवीण सिंह चौहान और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे ने सरकार पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह चौहान और पंकज पांडे ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कई घोषणाएं की थीं, लेकिन उनमें से केवल लाडली बहना योजना के तहत 12,50 रुपये बहनाओं को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जंगल राज चल रहा है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और सिंगरौली में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कोल परिवहन के लिए अलग सड़क बनाई जानी चाहिए, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री राधा सिंह, विधायक राजेंद्र मेश्राम और सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के ऊपर भी आरोप लगाए और कहा कि रामनिवास शाह ने विधायक बनते ही विस्थापन और रोजगार दूर करने का वादा किया था, पर उनका यह विस्थापन और रोजगार उनके लिए ही हो गया है।
कांग्रेस नेताओं का यह बयान सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने सरकार से जवाबदेही की मांग की है और जनता के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |