Dakhal News
21 January 2025ख़तरा गाँधी परिवार को बताते हैं संविधान को
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा जब जब गाँधी परिवार को खतरा होता है कांग्रेसी कहने लगते हैं संविधान खतरे में हैं मिश्रा ने कहा कांग्रेस को वचन पत्र के लिए बैठक की बजाये पुराने वाले का कवर बदल देना चाहिए एम पी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस को वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें . उन्होंने कहा गांधी परिवार जब जब अपने को खतरे में पाता है ,वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देते हैं मिश्रा ने बताया पहले कैबिनेट बैठक होगी उसके बाद मंत्रियों की टिफिन बैठक उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों को विदिशा में छेड़छाड़ और सुसाइड की घटना में जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दे रहा हूँ उन्होंने कहा विधान सभा का सदन सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है सदन में बाहुबल की नहीं बुद्धि बल की जरूरत होती है विपक्ष जिस विषय पर चाहे चर्चा करें हम तैयार हैं
ख़तरा गाँधी परिवार को बताते हैं संविधान को
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा जब जब गाँधी परिवार को खतरा होता है कांग्रेसी कहने लगते हैं संविधान खतरे में हैं मिश्रा ने कहा कांग्रेस को वचन पत्र के लिए बैठक की बजाये पुराने वाले का कवर बदल देना चाहिए एम पी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कांग्रेस को वचन पत्र की बैठक करने की आवश्यकता नहीं है पुराने वाले पर ही नया कवर और तारीख बदल दें . उन्होंने कहा गांधी परिवार जब जब अपने को खतरे में पाता है ,वह लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बता देते हैं मिश्रा ने बताया पहले कैबिनेट बैठक होगी उसके बाद मंत्रियों की टिफिन बैठक उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों को विदिशा में छेड़छाड़ और सुसाइड की घटना में जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दे रहा हूँ उन्होंने कहा विधान सभा का सदन सारगर्भित और सार्थक चर्चा के लिए होता है सदन में बाहुबल की नहीं बुद्धि बल की जरूरत होती है विपक्ष जिस विषय पर चाहे चर्चा करें ,हम तैयार हैं
Dakhal News
8 July 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|