
Dakhal News

पालन होगा राज्यमंत्री की सुविधाओं का प्रोटोकॉल
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदेशभर के जिला पंचायत अध्यक्षों को अब राज्य मंत्री की तरह आवास व सुरक्षा जैसी अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी राज्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं और प्रोटोकॉल का अब पूरा पालन किया जायेगा जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 12 सूत्रीय मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिस पर विचार कर सीएम ने यह निर्णय लिया है जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष और पंचायत संघ के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रदेश भर से 44 जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे इस दौरान हीरा सिंह राजपूत ने प्रत्येक मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जिसके बाद कुछ देर विचार करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनकी मांगों को मानकर जल्द ही उन पर अमल करने की घोषणा की है मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों की अन्य मांगों पर अधिकारियों का दल बनाकर परीक्षण उपरांत इसे जल्द लागू करेंगे जिसके बाद आभार जताते हुए हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आपके नेतृत्व में वर्ष 2023 में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी हम सब चाहते हैं कि आपके दिए गए अधिकारों का उपयोग कर प्रदेश की जनता के हित में पार्टी की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करें इस दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द भदौरिया भी मौजूद रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |