
Dakhal News

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश के लखीमपुर खीरी इलाके में दो दलित लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इनसे महिलाओं के सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है जो जेल में बंद दुष्कर्मियों की रिहाई करवा रहे हैं और उन्हें सम्मान दे रहे हैं। राहुल गांधी ने इस सिलसिले में ट्वीट कर कहा, 'लखीमपुर में दिन-दहाड़े, दो नाबालिग दलित बहनों के अपहरण के बाद उनकी हत्या, बेहद विचलित करने वाली घटना है। दुष्कर्मियों को रिहा करवाने और उनका सम्मान करने वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद की भी नहीं जा सकती। हमें अपनी बहनों-बच्चियों के लिए देश में एक सुरक्षित माहौल बनाना ही होगा।' कांग्रेस नेता ने बिल्किस बानो मामले का हवाला दिया जिसमें गुजरात सरकार ने 11 दोषियों को रिहा किया था जिन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। थाना निघासन क्षेत्र में बुधवार की देर शाम जिन दो सगी बहनों के शव संदिग्ध हालात में खैर के पेड़ से लटकते मिले थे, उनकी रस्सी से गला कस कर हत्या की गई थी। उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। इसकी पुष्टि गुरुवार को उनके शवों के पोस्टमार्टम के बाद हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |